नयी दिल्ली : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज की भारत में खुदरा बिक्री स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में भारी मांग के कारण बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,123 इकाई रही है।
यह किसी एक वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी।
मर्सिडीज बेंज ने वित्त वर्ष 2022-23 में 16,497 गाड़ियां बेची थीं। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने साल 2024 की अच्छी शुरुआत करते हुए नई जीएलएस सीरीज एसयूवी की कीमतें भी अनाउंस कर दी हैं।
कीमतों की बात करें तो जीएलएस 450 4मैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 1.32 करोड़ रुपये और जीएलएस 450d 4 मैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 1.37 करोड़ रुपये है।
ये एसयूवी मर्सिडीज मेबैक से इंस्पायर्ड हैं और इनमें 2969 सीसी 6 सिलिंडर डीजल और 2999 सीसी 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगे हैं। लुक और फीचर्स के मामले में ये काफी जबरदस्त हैं।
इसे भी पढ़ें
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट को पुरस्कार राशि देना अच्छा कदम : नीरज चोपड़ा