नई दिल्ली : टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने छोटे आकार के ए320 विमानों के कुछ पायलटों को विस्तारा में भेजने की योजना बना रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
विस्तारा पिछले कुछ समय से पायलटों की कमी से जूझ रही है। इन पायलटों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा।
इसके लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां ली जाएंगी। हालांकि, इस संबंध में एयर इंडिया और विस्तारा ने कोई बयान नहीं दिया है।
सूत्रों ने कहा कि ए320 विमानों का परिचालन करने में सक्षम कुछ ‘प्रथम अधिकारियों’(पायलटों) को प्रतिनियुक्ति पर विस्तारा में भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें