भुवनेश्वर, एजेंसियां : ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह गंजम जिले के सोमपुर चौराहे पर एक ‘पिकअप’ के पलट जाने से ‘डंडा नाता’ (लोक कला) समूह के दो सदस्यों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पहली घटना में सुबह करीब साढ़े दस बजे झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर के पास एनएच-49 पर पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद कोयला लदा ट्रक पिकअप वैन से टकराने के बाद पलट गया।
आनन-फानन में सभी घायलों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को बाद में झारसुगुड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
भद्रक में एक की मौत और छह लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार, दूसरी घटना रविवार को ही भद्रक जिले के अरडी चक के पास हुआ। इसमें एक की मौत हो गई और छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
दुर्घटना तब हुई जब पुरी से बालासोर यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन एक ट्रक से टकरा गया।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित छह अन्य यात्रियों को भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि बाद में उनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेज दिया गया।
सभी यात्री भद्रक जिले के गोपालपुर के रहने वाले हैं और वे पुरी में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद अपने गांव लौट रहे थे।
इस मामले में भद्रक ग्रामीण पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक अमिताव दास ने कहा कि मौके से ट्रक लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
अमेरिका के राज्य ओहायो में भारतीय छात्र की मौत: भारतीय महावाणिज्य दूतावास