कोलकाता, एजेंसियां। केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के चार भाजपा नेताओं को विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराई है।
सुरक्षा पाने वालों में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह, भाजपा जिला महासचिव अभिजीत बर्मन और कूचबिहार भाजपा के कार्यकारी सदस्य तापस दास शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले अभिजीत और अर्जुन भाजपा में शामिल हुए थे। यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अचानक विशेष सुरक्षा की आवश्यकता क्यों पड़ी। हालांकि, सभी की सुरक्षा श्रेणी समान नहीं है।
अभिजीत को केन्द्र की ओर से ”वाई” श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। अर्जुन को उनसे भी ज्यादा ”जेड” श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।
आमतौर पर देश के मंत्रियों को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती है। अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वोच्च स्तर की एसपीजी सुरक्षा मिलती है।
आम तौर पर जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा 55 केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मियों और 10 एनएसजी कमांडो द्वारा की जाती है।
इस सुरक्षा व्यवस्था पर प्रति माह कम से कम 15-25 लाख रुपये का खर्च आता है।
वाई श्रेणी की सुरक्षा में दो कमांडो, आठ जवान और कम से कम दो वाहनों का काफिला होता है। इसके लिए केन्द्र सरकार का प्रति माह कम से कम 12-15 लाख रुपये खर्च होगा।
इसे भी पढ़ें
युवती ने प्रेमी के घर में मचाया हंगामा , की तोड़फोड़, पहुंची थाने