दिनांक – 3 अप्रैल 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत् – 2080
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी शाम 06:29 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा रात्रि 09:47 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – शिव शाम 04:10 तक तत्पश्चात सिद्ध
राहु काल – दोपहर 12:42 से दोपहर 02:15 तक
सूर्योदय – 06:31
सूर्यास्त – 06:53
दिशा शूल – उत्तर दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:58 से 05:44 तक
निशिता मुहूर्त- रात्रि 00.18 अप्रैल 04 से रात्रि 01.05 अप्रैल 04 तक
विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।
बुद्धि बढ़ाने के ढेर सारे उपाय
1 दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक में (पृष्ठ २ पर ) एक मंत्र लिखा है , उसको पढ़कर दूध में देखोगे और वह दूध पियोगे तो बुद्धि बढ़ेगी, बल बढ़ेगा ।
2 मंत्र, जप और अनुष्ठान से बुद्धि विकसित होती है ।
3 भगवच्चिंतन करके ॐकार का गुंजन करके शांत होओगे तो बुद्धि बढ़ेगी ।
4 श्वासोच्छवास में भगवान् सूर्यनारायण का ध्यान करने से भी फायदा होगा ।
5 श्रद्धा, भक्ति और गुरुजनों के सत्संग से भी बुद्धि उन्नत होती है ।
6 भगवद-ध्यान से तो बुद्धि को बढ़ना ही है ।
इसे भी पढ़ें
चार अरब लोगों को भोजन मुहैया कराने की अक्षय पात्र की उपलब्धि का संरा ने मनाया जश्न