CM Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं से किया वादा पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार 28 नवंबर को बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में नीतीश कुमार ने 10-10 हजार रुपये भेज दिये। मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से करीब 10 लाख महिलाओं को 1000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है।
चुनाव से पहले किया था वादाः विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा बिहार के मौजूदा सरकार ने की थी। उस दौरान करीब 1.4 करोड़ महिलाओं के खाते में पहली किश्त की 10-10 हजार रुपए की राशि भेजी गई थी।
2 लाख रुपये तक की सहायता दी जायेगीः
यही राशि जीविका दीदियों के छोटे-छोटे उद्यमों को मजबूती देने तथा स्वयं का रोजगार शुरू करने के उद्देश्य से दी जा रही है। इस योजना के तहत पहले 10,000 रुपये की राशि दी जायेगी। इसके बाद रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपये तक की सहायता राशि भेजी जायेगी।



