India vs Pakistan rankings:
मुंबई, एजेंसियां। साउथ अफ्रीका से बड़ी हार और दो टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारत ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे पहुंच गया है। पाकिस्तान 50% पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि भारत 48.15% पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया।
भारत की सबसे बड़ी हारः
साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 140 रन पर ढेर कर 408 रन से मैच जीता। यह भारत की टेस्ट में रन के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने WTC पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।



