IND vs SA Ranchi ODI:
रांची। रांची के जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच की पहले दिन जारी सभी ऑनलाइन टिकटें शुक्रवार को बेवसाइट खुलते ही बिक गईं। लगभग तीन घंटे बाद ही बेवसाइट पर टिकट सोल्ड आउट का मैसेज दिखने लगा।
आज भी बिक रहे ऑनलाइन टिकटः
क्रिकेट प्रेमियों के लिए शनिवार को भी ऑनलाइन टिकट उपलब्ध है। पहले दिन ईस्ट एंड वेस्ट हिल के टिकट की सबसे ज्यादा डिमांड रही, जिसकी कीमत 1200 रुपए है। इसके बाद विंग-ए और विंग- सी के अपर टीयर की टिकटें तेजी से सोल्ड आउट हुईं। इसकी कीमत 1300 रुपए है। इसके बाद अन्य सभी दर की टिकटें बिकी।
25 नवंबर से ऑफलाइन टिकट बिकेंगे। इसके लिए स्टेडियम के बाहर 6 काउंटर बनाए गए हैं। 2 काउंटर से ऑनलाइन बुक कराने वाले को टिकट दिया जाएगा। वहीं एक काउंटर महिलाओं के लिए होगा। इसके अलावा 3 काउंटर से आम लोग टिकट खरीद सकेंगे।
ऐसे करें ऑनलाइन टिकट की बुकिंगः
सबसे पहले बेवसाइट ticketgenie.in पर जाएं।
इंडिया VS साउथ अफ्रीका के टैब पर क्लिक करें।
इम्पॉर्टेंट इंस्ट्रक्शन में कंटिन्यू पर क्लिक करें।
पेमेंट गेटवे पर जाकर पैसे का भुगतान करें।
इसके बाद टिकट बुक करें।



