कोलकाता, एजेंसियां। ईडी ने संदेशखाली के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को शोन अरेस्ट किया है।
अब उसे अपनी हिरासत में लेने के लिए ईडी कोर्ट जायेगी। इसके साथ ही अब शिक्षक नियुक्ति घोटाले से भी शाहजहां के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं।
ईडी के अधिकारियों ने अदालत से अनुमति मिलने के बाद संदेशखाली मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शेख शाहजहां से बशीरहाट जेल में लंबी पूछताछ की।
इसके बाद जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए ईडी ने शाहजहां को ‘शोन अरेस्ट’ कर लिया।
शाहजहां फिलहाल जेल में ही रहेगा और सोमवार को जांच एजेंसी कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में अपनी हिरासत में लेने का आवेदन करेगी।
बताते चलें कि पांच जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान हमला हुआ था।
शाहजहां को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
सीबीआई हिरासत में रहने के बाद शाहजहां को अदालत ने बीते शुक्रवार को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया।
इसी बीच, शाहजहां व उसके साथियों के खिलाफ धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच कर रही ईडी ने शनिवार को बशीरहाट कोर्ट में जेल में शाहजहां से पूछताछ के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
कोर्ट की अनुमति मिलते ही ईडी अधिकारियों की एक टीम बशीरहाट जेल पहुंची, जहां शाहजहां से घंटों पूछताछ की गयी।
धनशोधन मामले की जांच के तहत शाहजहां के करीबी माने जाने वाले व्यवसायियों के ठिकानों से मिली जानकारी के आधार पर शाहजहां से कुछ सवाल पूछे गये।
बताया जा रहा है कि जांच में शाहजहां केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहा था, जिसके बाद ईडी ने उसे ‘शोन अरेस्ट’ कर लिया।
बता दें कि ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के बाद संदेशखाली के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि शाहजहां और उसके साथी जमीनों पर जबरन कब्जा कर अवैध भेड़ी बना बड़े पैमाने पर मछली पालन के कारोबार से जुड़े हैं।
यह भी आशंका जतायी गयी है कि शाहजहां और उसके साथियों ने मछलियों के आयात व निर्यात कारोबार में वित्तीय अनियमितता बरती है।
उक्त मामले में संज्ञान लेकर ईडी ने एक इसीआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ईडी की छापेमारी जिन व्यवसायियों के ठिकानों पर हुई थी, उनके मछली के आयात व निर्यात और मछली कारोबार में शाहजहां से जुड़े होने की बात सामने आयी है।
ईडी को आशंका है कि मछलियों के आयात-निर्यात के कारोबार के जरिये बड़े पैमाने पर अवैध धन दूसरे देशों में स्थानांतरित किये गये।
यह अवैध धन शिक्षक नियुक्ति घोटाले से जुटाया गया काला धन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
विपक्षी की रैली में पहुंच रहे नेताओं ने केंद्र पर साधा निशाना