Smartphone Sales 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के स्मार्टफोन बाजार में जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में 3% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई। ओमडिया (Omdia) की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कुल स्मार्टफोन शिपमेंट्स 4.84 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गईं। इस बढ़ोतरी के पीछे त्योहारी सीजन से पहले नए लॉन्च, रिटेल ऑफर और इनसेंटिव स्कीम का बड़ा योगदान रहा।
विवो ने किया टॉप पर कब्ज़ा
रिपोर्ट में बताया गया कि विवो (iQOO को छोड़कर) ने 97 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ 20% मार्केट शेयर हासिल किया और इस तिमाही में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, सैमसंग 68 लाख यूनिट्स (14% शेयर) के साथ दूसरे नंबर पर रहा। शाओमी और ओप्पो ने लगभग 65 लाख यूनिट्स की शिपमेंट दर्ज की। एप्पल ने 49 लाख यूनिट्स के साथ टॉप-5 में वापसी की और 10% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की।
त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री
छोटे शहरों में एप्पल की बिक्री में बड़ा उछाल आया। पुराने आईफोन मॉडल्स पर ऑफर और डिस्काउंट ने उपभोक्ताओं को अपग्रेड के लिए प्रेरित किया। त्योहारी सीजन से पहले कंपनियों ने बाजार में नए स्टॉक भेजे और रिटेलर्स को कैश बोनस, गोल्ड कॉइन, बाइक और ट्रिप जैसे इनाम दिए। इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई और बंडल ऑफर्स जैसी स्कीम्स से ग्राहकों को आकर्षित किया गया।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि शहरी उपभोक्ता महंगाई और नौकरी की अनिश्चितता के चलते फोन अपग्रेड टाल रहे हैं, जिससे अगली तिमाही में इन्वेंट्री बढ़ सकती है। ग्रामीण मांग फिलहाल स्थिर है, लेकिन शहरी सुस्ती के कारण पूरी बिक्री में संतुलन नहीं बन रहा।
त्योहारों की खुशियों के बीच स्मार्टफोन कंपनियों ने नए ऑफर और डिस्काउंट के जरिए ग्राहकों का ध्यान खींचा, जिससे विवो ने इस तिमाही में बाज़ार पर कब्ज़ा जमाया।
इसे भी पढ़ें