Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों और जीविका दीदियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी कर दिया जाएगा, ताकि उनकी नौकरी और वेतन संबंधी असुविधाओं को दूर किया जा सके। तेजस्वी यादव ने बताया कि वर्तमान में संविदा कर्मियों की सेवाएं बिना कारण समाप्त कर दी जाती हैं और उनके वेतन से 18 प्रतिशत GST काटा जाता है। महिला संविदा कर्मियों को दो दिन की मासिक छुट्टी भी नहीं मिलती।
जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान
तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जीविका दीदियों को पक्की नौकरी दी जाएगी। उनका प्रारंभिक वेतन 30,000 रुपये होगा और लिए गए ऋण पर ब्याज माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा, जीविका दीदियों को दो साल का ब्याजमुक्त लोन और 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाएगा।
MAA योजना का ऐलान
तेजस्वी यादव ने MAA योजना की भी घोषणा की। इसके तहत महिलाओं के लिए मकान, अन्न और आमदनी सुनिश्चित की जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रति माह 2,500 रुपये, सालाना 30,000 रुपये और पांच साल के लिए 1.5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटी योजना और MAA योजना महिलाओं और बेटियों के लिए सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी।
तेजस्वी यादव का यह चुनावी रोडमैप संविदा कर्मियों, जीविका दीदियों और महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह घोषणाएं चुनावी प्रचार के दौरान RJD के प्रमुख वादों में शामिल हैं और जनता के बीच उनका संदेश मजबूत बनाने का प्रयास करती हैं।
इसे भी पढ़ें