Nursing Officer Recruitment:
लखनऊ, एजेंसियां। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DR. RMLIMS), लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप बी) के 422 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार नवंबर 2025 में आधिकारिक वेबसाइट drrmlims.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएगा।
रिक्तियों का वितरण
सामान्य (UR) 169, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 114, अनुसूचित जाति (SC) 88, अनुसूचित जनजाति (ST) 9 और ईडब्ल्यूएस (EWS) 42। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, OBC, EWS, PwBD, पूर्व सैनिक और विभागीय उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।
योग्यता
योग्यता में B.Sc. (ऑनर्स) नर्सिंग / B.Sc. नर्सिंग / पोस्ट-बेसिक B.Sc. नर्सिंग की डिग्री या GNM डिप्लोमा होना आवश्यक है। GNM डिप्लोमा धारकों को कम से कम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों का पंजीकरण राज्य या INC में नर्स और मिडवाइफ के रूप में होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए ₹1180 और SC/ST उम्मीदवारों के लिए ₹708 है, जबकि विकलांग उम्मीदवारों (PwD) के लिए शुल्क में छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया में पहले चरण की स्क्रीनिंग परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा शामिल होगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को drrmlims.ac.in पर जाकर व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता और अनुभव दर्ज करना होगा। साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
Secretariat Recruitment: बिहार सचिवालय में ड्राइवर और अटेंडेंट की वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई