Bihar Elections 2025:
पटना,एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होने जा रहा है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर चुनाव होना है। इस चरण में महागठबंधन और NDA के प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं। अब तक कुल 1698 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है, जिनमें विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
पहले चरण
पहले चरण में सबसे अधिक सीटें राजद और जदयू के दांव पर हैं। महागठबंधन की ओर से राजद ने 71, कांग्रेस ने 25, भाकपा माले ने 13, वीआईपी और सीपीआई ने 6-6, सीपीएम और आईआईपी ने 2-2 प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं एनडीए की तरफ जदयू ने 57, भाजपा ने 48, लोजपा (राम) ने 14 और रालोमो के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राजद और जदयू
राजद और जदयू के प्रत्याशी 36 सीटों पर आमने-सामने हैं, जबकि राजद और भाजपा 23 सीटों पर टकराएंगे। कांग्रेस और भाजपा के बीच भी 23 सीटों पर मुकाबला होगा। कांग्रेस और जदयू के उम्मीदवार 12 सीटों पर आमने-सामने हैं, जबकि चिराग पासवान और तेजस्वी यादव 10 सीटों पर टक्कर लेंगे। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी पहले चरण की छह सीटों में चार पर भाजपा और दो पर जदयू से मुकाबला करेगी।इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है।
राजद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर और छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय, सम्राट चौधरी तारापुर, मंत्री मंगल पांडेय सीवान से, और लोकगायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से मैदान में हैं। जदयू से मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायगंज और महेश्वर हजारी कल्याणपुर सीट पर चुनावी मुकाबले में हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान, 7 सीटों पर आपस में भिड़ेगी पार्टियां