Rashmika Mandanna:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फैंस के लिए बड़ा अपडेट है। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ अपनी सगाई को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। रश्मिका ने फिल्म ‘थामा’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान इस विषय पर अपनी बात रखी। इवेंट में जब उन्हें बधाई दी गई, तो एक्ट्रेस पहले तो चौंकी और थोड़ी शर्माईं। उन्होंने कहा, “मैं आपकी बधाई स्वीकार करती हूं।” उनका यह छोटा सा जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, रश्मिका ने हाल ही में गलाटा प्लस के इंटरव्यू में इस पर चर्चा की। इंटरव्यूअर ने उन्हें उनकी नई परफ्यूम लाइन के लिए बधाई दी, लेकिन रश्मिका ने हंसते हुए कहा, “बहुत कुछ हो रहा है, इसलिए मैं आपकी सभी बधाइयों को स्वीकार करूंगी।” इस जवाब ने सगाई की अफवाहों को और हवा दे दी।
रश्मिका और विजय
रश्मिका और विजय पहली बार 2018 में फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों ‘डियर कॉमरेड’ में भी साथ आए। इन फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। हाल ही में विजय के हाथ में डायमंड रिंग देखी गई थी, वहीं रश्मिका ने भी अपने वीडियो में ऊंगली में अंगूठी दिखाई थी, जिसने अफवाहों को और बल दिया।
फिलहाल, रश्मिका जल्द ही ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान रश्मिका और विजय के फैंस के लिए यह सगाई से जुड़ा अपडेट और भी खास बन गया है।
इसे भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना ने विजय देवरगोंडा से अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी