Agra News:
आगरा, एजेंसियां। आगरा के रुनकता, थाना सिकंदरा क्षेत्र में बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर किन्नरों के दो गुटों में गैंगवार हो गई। आरोप है कि लिंग परिवर्तन करा किन्नर बने युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जन्मजात किन्नर पर हमला किया। इस विवाद में मारपीट और फायरिंग की गई।
घटना का विवरण
पीड़ित रानी किन्नर ने बताया कि वह जन्मजात किन्नर हैं और अपने जीवन यापन के लिए लोगों के समारोहों में नेग प्राप्त करती हैं।
सिकंदरा के अटूस गांव का अंकिता उर्फ यशपाल, जो लिंग परिवर्तन करा चुकी है, उनके क्षेत्र में अवैध धन वसूली करती थी। विरोध करने पर अंकिता और उसके सहयोगी लगातार गाली-गलौज और धमकी देते रहे। 17 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे रानी किन्नर अपने साथियों रेशमा और निर्मला किन्नर के साथ ऑटो से गांव खड़वाई जा रही थीं। तभी अंकिता और उसके सहयोगियों ने ऑटो को रोककर जानलेवा फायरिंग की। गोली ऑटो में लगी, लेकिन रानी बाल-बाल बच गईं। इसके बाद आरोपितों ने मारपीट और गाली-गलौज की।
पिछली वारदात
रानी ने बताया कि इससे पहले भी अंकिता ने उनकी गुरु बहन सलमा किन्नर पर जानलेवा हमला किया था। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानी किन्नर ने आरोपितों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।
इसे भी पढ़ें
Firing in Ranchi: कांके रोड के चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या