Mukesh Sahni resigns:
दरभंगा, एजेंसियां। वीआईपी (वीआईपी) पार्टी में टिकट विवाद ने बड़ा तनाव पैदा कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पुर्वे ने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दरभंगा शहरी सीट से संभावित उम्मीदवार रहे बद्री पुर्वे का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने उनकी उपेक्षा की और टिकट उमेश साहनी को दे दिया।इस्तीफे के समय बद्री पुर्वे ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पार्टी में टिकट बांटने की प्रक्रिया में अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए पैसा लिया गया और इसे बेचकर उम्मीदवार तय किए गए। इस विवाद ने VIP पार्टी के आंतरिक संगठन और चुनाव रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुर्वे ने यह भी कहा
पुर्वे ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पार्टी की लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होती है और कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष फैलता है। उन्होंने पार्टी के अनुशासन और पारदर्शिता पर भी सवाल उठाया।वीआईपी पार्टी में इस इस्तीफे के बाद दरभंगा सीट पर उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया पर फिर से राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस मामले में जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी और चुनावी तैयारियों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
बद्री पुर्वे का इस्तीफा और आरोप पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति खड़ी कर सकते हैं, खासकर विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत।
इसे भी पढ़ें