Trump Russia oil remark:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। पार्टी ने कहा कि जब भी ट्रंप दावा करते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रोका या भारत रूस से तेल आयात घटाएगा, तब प्रधानमंत्री अचानक ‘मौनी बाबा’ बन जाते हैं और कोई टिप्पणी नहीं करते। कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 54.4 अरब डॉलर तक बढ़ गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 49.6 अरब डॉलर था।
रमेश ने कहा
रमेश ने कहा कि ट्रंप लगातार भारत पर बयानबाजी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के सामने महत्वपूर्ण निर्णय सौंप देते हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है और केंद्र को विपक्षी नेताओं को भरोसे में लेना चाहिए।
भारत का रुख और अमेरिका का टैरिफ
भारत ने पहले ही स्पष्ट किया था कि उसकी ऊर्जा नीति राष्ट्रीय हितों द्वारा निर्देशित है और वह ऊर्जा आपूर्ति को विविध और विस्तृत बना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने के प्रयास भी कर रहा है।
इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने भारत पर लगातार आरोप लगाए हैं कि वह रूस से कच्चा तेल खरीदकर पुतिन को युद्ध में वित्तीय मदद दे रहा है। हाल ही में तनाव तब बढ़ा जब अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ 50% कर दिया और रूस से तेल आयात पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया। भारत ने इस कार्रवाई को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक बताया है।
कांग्रेस का यह तंज ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच ऊर्जा और व्यापार संबंधों को लेकर बहस तेज हो रही है, और मोदी सरकार पर विदेशी दबाव के सामने अपनी विदेश नीति की मजबूती साबित करने का दबाव बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें
Donald Trump: ट्रंप का दावा: अमेरिका गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के करीब