Kiran Navgire:
नई दिल्ली, एजेंसियां। महिला टी20 क्रिकेट में भारत की किरण नवगिरे ने इतिहास रच दिया है। महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली और सिर्फ 34 गेंदों में शतक पूरा कर महिला T20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
किरण ने 35 गेंदों में 106 रन बनाए
किरण ने 35 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 302.86 रहा, जो महिला T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है। मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए। प्रिया कुमारी ने सबसे ज्यादा 30 रन और प्रगति सिंह ने 18 रन बनाए। वहीं महाराष्ट्र के लिए किरण नवगिरे की पारी ने टीम को लक्ष्य आसानी से हासिल करने में मदद की। अन्य खिलाड़ियों में एमआर मागरे ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए, और ईश्वरी सावकर सिर्फ 1 रन पर आउट हुईं।
महाराष्ट्र की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की गेंदबाज किरण के आगे टिक नहीं पाईं। महाराष्ट्र के लिए एए पाटिल और बीएम मीराजकर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ध्यानेश्वरी पाटिल के खाते में एक विकेट गया।
इसे भी पढ़ें
BAN vs AFG: बांग्लादेश क्रिकेटरों पर जानलेवा हमला, मोहम्मद नईम ने भावुक संदेश साझा किया