Javed Habib fraud case:
संभल, एजेंसियां। संभल पुलिस ने प्रसिद्ध हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 33 धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज किए हैं। आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली और मुंबई में दबिश दे रही है।
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जावेद हबीब और उनके बेटे अनस को 12 अक्टूबर तक पुलिस के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन वे नहीं आए। उनके वकील ही पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए थे। इसके बाद पुलिस ने जावेद हबीब और अनस के घर पर सर्च वारंट के तहत तलाशी ली, लेकिन वे वहां नहीं मिले।
मामला कॉइन में निवेश कर ठगी करने से जुड़ा
मामला कॉइन में निवेश कर ठगी करने से जुड़ा है। पुलिस के सामने अब तक 50 पीड़ित आए हैं, जिनमें कई ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने उधार पैसे लेकर निवेश किया था। आरोपी ने लोगों को ज्यादा मुनाफा मिलने का झांसा देकर फंसाया। पुलिस ने बताया कि जावेद हबीब और उनके साथियों की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही मुंबई टीम भेजकर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी।
इसे भी पढ़ें