Attempted gang rape:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली बीटेक की एक छात्रा के साथ गैंगरेप की कोशिश की गई। छात्रा जब हॉस्टल से कन्वेंशन सेंटर की ओर जा रही थी, तब यह घटना घटी।
विरोध करने पर पीटाः
रास्ते में निर्माणाधीन इमारत के पास चार युवकों ने उसे रोका और उसके साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और जबरन कोई गोली खिलाने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने छात्रा को पास के एक खाली कमरे में खींचने की कोशिश की, लेकिन उसी समय मेस से खाना लेकर आ रहा एक व्यक्ति वहां पहुंच गया। उसे देखकर आरोपी छात्रा को वहीं छोड़कर भाग निकले।
लगातार ईमेल और मैसेज मिल रहे थेः
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बीते कुछ दिनों से उसे आर्यन यश नाम के व्यक्ति के नाम से लगातार ईमेल और मैसेज मिल रहे थे। पहले ईमेल में रात करीब 11:27 बजे गेस्ट हाउस के पास मिलने के लिए कहा गया था। जब छात्रा ने मिलने से इनकार किया, तो अगले ही दिन उसे धमकी भरे ईमेल आने लगे। इन ईमेल में अश्लील इमोजी और गंदी बातें लिखी गई थीं। इसके बाद वही व्यक्ति व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर भी संदेश भेजने लगा। छात्रा के अनुसार, उसने उसकी फोटो को एडिट कर न्यूड बना दिया और धमकी दी कि अगर वह एक घंटे के भीतर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 पर नहीं पहुंची, तो वह तस्वीर सभी छात्रों को भेज देगा। डर और मानसिक दबाव में आकर जब छात्रा हॉस्टल से बाहर निकली, तो चार अज्ञात युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया। चारों दरिंदे उसे घेरकर अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित कर रहे थे।
एक आरोपी उसकी जैकेट उतारने की कोशिश कर रहा था, दूसरा उसकी बगलों में उंगली डालकर दबा रहा था, जबकि तीसरा और चौथा उसकी टी-शर्ट और पैंट खींच रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने उसे जमीन पर गिराकर मारपीट की और गला दबाने की कोशिश की। किस्मत से वहां किसी के आने के कारण छात्रा की जान बच गई। जाते-जाते भी आरोपियों ने उसे थप्पड़ मारा और फरार हो गए।
छात्रों में आक्रोशः
कैंपस में छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न की खबर जैसे ही फैली, छात्रों में आक्रोश देखा गया। छात्र प्रशासनिक भवन में इकट्ठा हो गए। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के बाहर भी छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की सूचना मिलते ही मैदानगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की कोशिश, बंधक बनाना, जबरन नशीला पदार्थ खिलाने और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें