Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। JDU ने बुधवार को अपने 57 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। JDU ने 3 बाहुबलियों को टिकट दिया है। मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह, कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है। 2025 के विधानसभा चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2020 के चुनाव में JDU 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इसमें से 43 सीटों पर जीत हासिल की थी।
नीतीश का मैसेज- BJP से आगे निकलना हैः
JDU के पास टिकट के दावेदारों के करीब 500 बायोडाटा आए। उन्होंने नेताओं को मैसेज दिया कि इस बार सबसे बड़ी पार्टी बननी है। 2020 के चुनाव में JDU 43 सीटें जीतकर RJD और BJP के बाद तीसरे नंबर पर रही थी।
नीतीश के नेतृत्व में NDA लड़ेगा चुनावः
2025 के चुनाव में NDA का साफ कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व और चेहरे पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। शुरुआत में NDA में नीतीश को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब फिर बीजेपी के बड़े नेताओं ने नीतीश के चेहरे पर मुहर लगा दी। जेडीयू भी नीतीश को ही CM चेहरा मान रही है और उनका नारा है- ‘2025 से 2030, फिर से नीतीश।’ इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) और HAM पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने भी नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ने की सहमति जताई है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित