Charlie Kirk:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी और राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क को मरणोपरांत अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया। किर्क की हत्या 10 सितंबर को अमेरिका के यूटाह प्रांत में एक कॉलेज कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस अवसर पर किर्क का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
ट्रंप ने किर्क को “स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाला निडर योद्धा और भावी पीढ़ी को प्रेरित करने वाला प्रिय नेता” बताया। किर्क राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रशासन के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने 1963 में की थी। यह पुरस्कार अमेरिका की सुरक्षा, राष्ट्रीय हित, वैश्विक शांति, सांस्कृतिक या अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक योगदानों के लिए दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें