Jharkhand liquor shops:
रांची। झारखंड की शराब दुकानों में अब एक-एक बोतल पर निगरानी रहेगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इससे संबंधित निर्देश दिया है। विभाग के सचिव और आयुक्त के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब शराब की हर बोतल पर नजर रखी जायेगी।
सितंबर में 48 प्रतिशत जाय्दा राजस्वः
मंत्री ने बताया कि नई शराब नीति के चलते इस वर्ष सितंबर महीने में शराब बिक्री से 48 प्रतिशत ज्यादा राजस्व आया है। फिर फैसला हुआ कि अब शराब की हर बोतल पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए “ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम” को सख्ती से लागू किया जाएगा। यह तकनीक शराब की बोतल को उसके उत्पादन से लेकर बिक्री तक ट्रैक करने की सुविधा देती है। इससे जहरीली, नकली या अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी और लोगों की जान की रक्षा के साथ सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
दूसरे राज्यों का सिस्टम समझने जायेंगे राज्य के अधिकारीः
इस प्रणाली को और बेहतर ढंग से समझने के लिए विभागीय अधिकारियों की एक टीम दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों का दौरा करेगी।
CCTV कैमरे लगाना अनिवार्यः
मंत्री ने बताया कि अब राज्य की सभी खुदरा शराब दुकानों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। इन कैमरों में रिकॉर्डिंग की व्यवस्था होगी, जिससे ग्राहक और दुकानदार के बीच किसी विवाद की स्थिति में सबूत के आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी। साथ ही, यह भी सुनिश्चित होगा कि दुकानदार शराब को अधिक कीमत पर न बेचें। मंत्री ने आम जनता से अपील की है कि शराब खरीदते समय बिल जरूर लें। इससे यह जांचा जा सकेगा कि दुकानदार ने एमआरपी से अधिक पैसे तो नहीं लिए हैं।
इसे भी पढ़ें
Ranchi liquor shops: रांची की शराब दुकानों की कमान अब होमगार्ड के हाथों में