Durgapur rape case:
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने आज चौथे और पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था, जिन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
घटना ओडिशा की जलेश्वर निवासी मेडिकल छात्रा के साथ दुर्गापुर के शोभापुर इलाके में हुई। छात्रा रात में अपने एक मित्र के साथ कॉलेज परिसर के बाहर भोजन करने गई थी। इसी दौरान एक आरोपी ने उसे जबरन सुनसान इलाके में खींचा और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में अन्य आरोपियों ने भी इस घिनौने कृत्य में भाग लिया।
ओडिशा राज्य महिला आयोग
ओडिशा राज्य महिला आयोग (OSCW) की अध्यक्ष सोवाना मोहंती के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सोमवार को दुर्गापुर पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेगी। टीम पश्चिम बंगाल में पीड़िता के इलाज और मामले की जांच की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाने के बाद ओडिशा सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। सोवाना मोहंती ने कहा कि वे पीड़िता के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जांच करेंगी और मामले की त्वरित सुनवाई तथा बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पूछताछ करेंगी।
OSCW की वरिष्ठ अधिकारी
OSCW की वरिष्ठ अधिकारी बिजियानी सिंह ने बताया कि टीम मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी मिल सकती है और यह सुनिश्चित करेगी कि पीड़िता को न्याय मिले। उन्होंने कहा, “हम यह देखेंगे कि पीड़िता को उचित इलाज और सुरक्षा मिल रही है और कोई भी आरोपी कानून से ऊपर नहीं है।”यह मामला न केवल दुर्गापुर बल्कि पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की दिशा में गंभीर सवाल खड़ा करता है। ओडिशा महिला आयोग की सक्रियता से उम्मीद है कि पीड़िता को जल्द राहत और न्याय मिलेगा।
इसे भी पढ़ें