2027 World Cup:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अक्टूबर-नवंबर 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों की फिटनेस और चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 2003 के बाद यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की सह-मेजबानी में दूसरी बार आयोजित होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके लिए अगले विश्व कप खेलना आसान नहीं रहेगा।
रोहित शर्मा
1987 में जन्मे रोहित शर्मा 2027 तक 40 साल के हो जाएंगे। बोर्ड ने उन्हें भविष्य के लिए हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान चुन लिया है। रोहित की फिटनेस और फार्म अक्सर चर्चा में रही है, और अगले वर्ल्ड कप खेलने या न खेलने का निर्णय इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। हालांकि हिटमैन की अनुभव और बल्लेबाजी की क्षमता अभी भी टीम के लिए अहम है।
विराट कोहली
टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली ने टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है। अब उनके पास केवल 50 ओवर का फॉर्मेट बचा है। 2027 तक विराट 38-39 साल के हो जाएंगे। उनकी फिटनेस शानदार है, लेकिन वनडे में चयन और मोटिवेशन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। अगले वर्ल्ड कप में उनकी भागीदारी काफी हद तक आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे और चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगी।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की उम्र कागजों पर 1990 है, लेकिन फिटनेस उनकी सबसे बड़ी चिंता बन गई है। बीते कुछ सालों में वह भारत के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल रहे, लेकिन लगातार चोट और सर्जरी के कारण शमी पूरी तरह तैयार नहीं हो पाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन नहीं होने की स्थिति में उन्हें रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में प्रदर्शन कर खुद को साबित करना होगा।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने साल 2024 में टी-20 से संन्यास ले लिया। हालांकि उनकी फिटनेस अभी भी अच्छी है, लेकिन चयनकर्ताओं की नजर अब युवा ऑलराउंडर्स जैसे अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर पर अधिक है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें न चुने जाने का मतलब यह भी हो सकता है कि 2027 के वर्ल्ड कप में उनकी जगह पर सवाल उठ सकते हैं।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पिछले समय से इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल नहीं किया गया। अब भारत की वाइट-बॉल टीम में पंत की जगह केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज ले रहे हैं। पंत को मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट में ही खेलाया जा रहा है, जिससे उनका वनडे में चयन वर्ल्ड कप तक अनिश्चित है।
इसे भी पढ़ें