Gaza hostage release:
जेरुसलम, एजेंसियां। गाजा में दो साल से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बाद अब शांति की उम्मीद जगने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में एक शांति योजना पर सहमति बनी है, जिसके तहत हमास इजरायल के आखिरी 20 बंधकों को रिहा करेगा। इस समझौते को गाजा में स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही गाजा में मानवीय सहायता बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है। ट्रंप इस दौरान इजरायल की संसद नेस्सेट को भी संबोधित करेंगे और बंधकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा
वाशिंगटन से रवाना होने से पहले एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त हो गया है और उन्हें विश्वास है कि यह युद्धविराम कायम रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं और इजरायल के तेल अवीव में ठहरे हुए हैं। उनके इस दौरे का मकसद अमेरिका द्वारा तैयार किए गए शांति समझौते और युद्धोत्तर योजनाओं पर चर्चा करना है।
इजरायल में इस खबर के बाद लोगों में उत्साह और उम्मीद का माहौल है। तेल अवीव में ‘बंधक चौक’ पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं, जहां बड़े स्क्रीन पर बंधकों की रिहाई से जुड़ी खबरें चलाई जा रही हैं। लोग पीले रिबन और पिन पहनकर एकजुटता दिखा रहे हैं। इजरायली मीडिया में लगातार यह चर्चा चल रही है कि सोमवार को 20 जीवित बंधकों को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के माध्यम से रिहा किया जाएगा और बाद में उन्हें इजरायली सेना को सौंप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि सबसे पहले जीवित बंधकों को ही छोड़ा जाएगा।
व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप न केवल बंधकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे बल्कि इजरायल की संसद नेस्सेट में भी भाषण देंगे। वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ट्रंप हाल ही में रिहा हुए कुछ बंधकों से भी मिल सकते हैं।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के कार्यालय ने पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ एक शांति शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फिलिस्तीनी प्राधिकरण के नेता महमूद अब्बास भी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें
Israel-Hamas War: दो साल बाद भी युद्ध जारी, ट्रंप की गाजा शांति योजना से उम्मीदें बनीं