MBBS student rape case:
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की दूसरे वर्ष की MBBS छात्रा के साथ कॉलेज अस्पताल परिसर के भीतर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस (2024) की याद दिलाती है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल फिर उठ खड़े हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और शौभापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वह अपने एक क्लासमेट के साथ कॉलेज परिसर के बाहर खाने गई थी। लौटते वक्त रास्ते में दो से तीन युवक सामने आए। इनमें से एक ने छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया, जबकि दूसरे ने उसे जबरन सुनसान जगह ले जाकर रेप किया। इसके बाद पीड़िता को उसी कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने गैंगरेप की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया जा चुका है और उसके साथ रहे क्लासमेट की भूमिका की भी जांच हो रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने घटना का संज्ञान लेते हुए शनिवार को घटनास्थल का दौरा करने की घोषणा की है। आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि “राज्य में ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं क्योंकि अपराधियों को दंडित नहीं किया जा रहा है।”वहीं, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक इंद्रजीत साहा ने कॉलेज प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। पुलिस जांच पर स्वास्थ्य विभाग की भी नजर बनी हुई है।
पीड़िता के पिता
पीड़िता के पिता ने अस्पताल प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा “अगर सुरक्षा होती, तो मेरी बेटी इस हालत में नहीं होती।” इस घटना के विरोध में मेडिकल छात्रों ने मौन प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है।
इसे भी पढ़ें