Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हालांकि, महागठबंधन और एनडीए दोनों ही गठबंधनों की ओर से सीटों का आधिकारिक बंटवारा अभी नहीं हुआ है। इसके बावजूद, कई उम्मीदवारों ने नामांकन की तारीखें घोषित कर दी हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में पोस्टर जारी कर चुनावी दावेदारी पेश की है।
भागलपुर जिले की कहलगांव सीट
सबसे दिलचस्प स्थिति भागलपुर जिले की कहलगांव सीट पर बनी हुई है, जहां महागठबंधन के घटक दल आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आरजेडी ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में रजनीश यादव को उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को 17 अक्टूबर को नामांकन कराने की अनुमति दी है। इससे दोनों दलों के बीच सीट को लेकर तनातनी बढ़ गई है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
इसी तरह मोकामा से अनंत सिंह, साहेबपुर कमाल से ललन यादव, परबत्ता से डॉ. संजीव, और तारापुर से वीआईपी उम्मीदवार सकलदेव बिंद 14 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे। तारापुर सीट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे किसी पार्टी से लड़ेंगे या निर्दलीय उम्मीदवार होंगे।
वहीं भाकपा माले ने भी अपने दो विधायकों सत्येंद्र यादव (मांझी) और अजय कुमार (विभूतिपुर) के नामांकन की तारीखों की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि अभी तक गठबंधनों में औपचारिक सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हुई है, जिससे कई सीटों पर स्थिति पेचीदा हो गई है। विशेष रूप से कहलगांव जैसी सीटों पर गठबंधन दलों के आमने-सामने आने से चुनावी समीकरण दिलचस्प मोड़ ले चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर झारखंड में सख्ती, हजारीबाग में 16.5 लाख जब्त