भोपाल। धार की भोजशाला के सर्वे का आज तीसरा दिन है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर पहुंची।
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा व आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी सर्वे टीम के साथ हैं। समद ने पहले दिन के सर्वे पर आपत्ति जताते हुए, उसे रद्द करने की मांग की है।
सदर कमेटी धार के अब्दुल समद खान का कहना है कि 2003 के बाद जो भी चीजें की गई हैं, उनको सर्वे में शामिल न किया जाए।
जो चीजें दिख रही हैं, उसे दर्ज करें न कि यहां कुछ और देखें, रिपोर्ट में कुछ और दर्ज करें। हम सर्वे के खिलाफ नहीं हैं।
हम जो नया सर्वे करने की कोशिश की जा रही नई चीजें जो अंदर दाखिल की जा रही हैं, हमारा उस पर ऑब्जेक्शन है। हमारा एक और ऑब्जेक्शन है, यहां इन्होंने 3 टीम बनाई हैं।
कमेटी से मैं अकेला अंदर हूं। तो मैं चाहता हूं टीम एक समय पर एक ही जगह सर्वे करें, इसलिए पहले दिन के सर्वे को शून्य करने के लिए मैंने मेल कर आपत्ति दर्ज करवाई है।
आगे भी पढ़ें