Wednesday, October 22, 2025

TECH: होली में रंगों से ऐसे बचायें अपने जरूरी गैजेट्स

- Advertisement -

नई दिल्ली। लोग होली के रंगोत्सव का आनंद उठाने के लिए खूब वीडियो और फोटो खींचते हैं। लेकिन कई बार जरा सी लापरवाही की वजह से फोन में पानी या रंग भर जाता है। जिससे फोन खराब हो सकता है।

होली पर अपनी स्किन और बालों की देखभाल के साथ अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को रंगों और पानी से सुरक्षित और दूर रखने की भी जरूरत होती है।

साथ ही कहीं किसी के घर कार से मिलने जा रहे हैं तो रंगों से अपनी कार को बचाने की भी जरूरत भी होती है।

आजकल कुछ स्मार्टफोन पहले से ही प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। टेक्नोलॉजी की भाषा में इसे IP(Ingress Protection) रेटिंग कहा जाता है। जैसै- IP65, इस तरह से दो नंबर होते हैं।

पहला नंबर सॉलिड यानी डस्ट पार्टिकल के लिए होता है।

जबकि दूसरा नंबर लिक्विड यानी पानी को दर्शाता है। अगर आपके स्मार्टफोन की IP रेंटिग कम है तो होली मनाते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्मार्टफोन को रंग या पानी से बचाने के लिए प्लास्टिक जिपलॉक बैग सबसे अच्छा तरीका है। प्लास्टिक जिपलॉक बैग बेहद हल्के और पोर्टेबल होते हैं, इसमें स्मार्टफोन रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।

इसमें स्मार्टफोन जेब या हाथ में रहने पर भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। भले ही कोई आप पर पानी फेंक दे। इसके अलावा प्लास्टिक जिपलॉक बैग बहुत सस्ते होते हैं, जो आसानी से बाजार में मिल जाएंगे।

होली मनाने से पहले अपने स्मार्टफोन को अच्छे से लैमिनेटेड कराना ना भूलें। जिसके बाद लैमिनेटेड स्मार्टफोन पर ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर क्रीम लगा दें।

इससे रंग के दाग से बचाने में मदद मिल सकती है। लैमिनेटेड करवाने का अगर आपके पास समय नहीं है तो आप घर पर ही इस्तेमाल होने वाले नॉर्मल टेप को मोबाइल फोन के सभी ओपन पॉइंट्स पर लगा सकते हैं। जिससे पानी या रंग स्मार्टफोन के अंदर ना जाए।

अगर होली मना रहे हैं और बीच में किसी की कॉल आ जाए तो फिर क्या करेंगे। ऐसी स्थितियों से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन पर वॉटरप्रूफ केस लगवा सकते हैं।

इससे आपको रंगे हाथों से फोटो खींचने और कॉल करने या रिसीव करने में भी मदद मिलेगी

होली में गुब्बारे आसानी से मिल जाएंगे। गुब्बारे को कुछ ही मिनटों में अपने फोन के लिए वॉटरप्रूफ केस बना सकते हैं। इसके साथ ही आप सर्जिकल ग्लव्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह आसानी से किसी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगे।

इसके अलावा अगर आप चश्मा पहनते हैं तो होली पर इसे बचाना भी जरूरी है। वैसे भी चश्मा पहनकर होली खेलने से आंखों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

लेकिन जो लोग पावर वाला चश्मा पहनते हैं, उनके लिए होली में चश्मे को बचाना और उस पर पड़े रंगों को छुड़ाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।
इसके लिए कुछ टिप्स हैः

• चश्मे से रंग को साफ करने के लिए लेंस को गुनगुने पानी से साफ करें।
• साफ करने के बाद थोड़ा सा ग्लास क्लीनर लगाएं। ये बाजार में मिल जाएगा। किसी फाइबर क्लॉथ से चश्मे को अच्छे से साफ करें।
• ध्यान रहे कि लेंस को कभी साबुन से नहीं साफ करना चाहिए।
• अगर आपकी आंखों की रोशनी ठीक है तो नॉर्मल सनग्लासेज या डिस्पोजेबल ग्लासेज भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब बात करेंगे कि होली पर कहीं जाते हैं तो कार चलाने के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

होली के दौरान अगर कार से कहीं जाना हो, तो पहले उसकी बॉडी पर कार वैक्स या टेफ्लॉन पॉलिश की कोटिंग जरूर लगाएं। यह आपकी कार के पेंट की सुरक्षा करेगा, भले ही उस पर किसी भी रंग के दाग लग जाएं।

साथ ही कार की बॉडी पर टेफ्लॉन कोटिंग लगाने से जंग और धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

कार के वाइपर होली के समय भी बहुत काम दे सकता है। इससे कार की विंडशील्ड पर लगे रंग को छुड़ाने में आसानी रहेगी। जिससे कार चलाते हुए ड्राइवर के लिए विजिबिलिटी अच्छी रहेगी

होली के समय ड्राइविंग करते समय कार के शीशे बंद करना बेहद जरूरी है। इससे रंग या पानी कार के भीतर प्रवेश नहीं करेगा। इससे कार का इंटीरियर धूल और रंग से सुरक्षित रहेगा।

शीशे बंद करने से बाहरी शोर से भी बच सकते हैं।

आगे भी पढ़ें

आज पंड्या की मुंबई का गुजरात को चैलेंज, पहली बार कप्तानी करेंगे गिल

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

Government Jobs: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 162 पदों पर वैकेंसी, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई

Government Jobs: नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 162 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते...

Ghatshila election: घाटशिला उपचुनाव: हथियार जमा करने की अंतिम चेतावनी, 28 अक्टूबर तक का समय

Ghatshila election: जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। चुनाव...

Bhai Dooj 2025: भाई-बहन के पवित्र स्नेह का पर्व, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और मंत्र

Bhai Dooj 2025: नई दिल्ली, एजेंसियां। हिंदू धर्म में भाई-बहन के गहरे स्नेह का प्रतीक भाई दूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष...

बिहार चुनावः कांग्रेस बैकफुट पर, राजद से सुलह की कोशिश -दीपेश कुमार

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन का दौर पूरा हो चुका है। अब प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार अभियान में जुट गये हैं। परंतु...

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को मिलेगा सरकारी दर्जा

Tejashwi Yadav: पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि...

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन दर्शकों का जीता...

Ek Deewane Ki Deewaniyat: मुंबई, एजेंसियां। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.50...

Sudhivya Sonu: मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान पर राजद ने तरेरी आंखें

Sudhivya Sonu: रांची। झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा राजद नेताओं को “धूर्त” कहे जाने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कड़ी आपत्ति जताई...

Bihar Elections: महागठबंधन विवाद पर तेजस्वी बोले-कल बात करेंगे, वेणुगोपाल ने फोन किया, थोड़ी देर में अशोक गहलोत से...

Bihar Elections: पटना, एजेंसिया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD प्रमुख तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 बड़े चुनावी ऐलान...
spot_img

Related Articles

Popular Categories