Bihar election 2025:
मधुबनी, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मधुबनी जिले की लौकहा सीट से पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रह चुके लक्ष्मेश्वर राय ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए। यह कदम नीतीश कुमार के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।
लक्ष्मेश्वर राय ने दिया इस्तीफा
लक्ष्मेश्वर राय ने अपने इस्तीफे के पीछे पार्टी में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की ‘मनमानी’ को कारण बताया। उन्होंने कहा, “अब पार्टी में नीतीश कुमार नहीं, बल्कि संजय झा सब कुछ चला रहे हैं। मुख्यमंत्री को किनारे कर दिया गया है और कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती।” राय का यह कदम यह संकेत देता है कि पार्टी में शीर्ष नेतृत्व और कार्यकारिणी के बीच असंतोष गहराया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लक्ष्मेश्वर राय को लौकहा से RJD प्रत्याशी भारत भूषण मंडल ने मात्र 1,007 मतों से हराया था। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि उस समय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान के कारण वोट कटने से उनकी हार हुई थी। अब RJD में शामिल होने से मधुबनी जिले के चुनावी समीकरण बदल सकते हैं और आगामी चुनाव में RJD को लाभ मिल सकता है।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मेश्वर राय ने पहले भी संकेत दिए थे कि यदि उन्हें लौकहा सीट से टिकट नहीं मिला तो वे RJD का रुख करेंगे। उनका RJD में शामिल होना नीतीश कुमार के लिए चिंता का विषय बन सकता है, क्योंकि यह सीट मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में मानी जा रही थी। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस कदम से चुनावी रणनीति और स्थानीय समीकरण दोनों प्रभावित होंगे।
इस कदम से बिहार चुनावी राजनीति में नए मोड़ की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि JDU को अपने दलित और स्थानीय वोट बैंक के संरक्षण के लिए रणनीति बदलनी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: भाजपा का नया नारा – “25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश”