Prashant Kishor:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 51 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें छह मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। यह कदम प्रशांत किशोर की मुस्लिम मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया माना जा रहा है।
पहली लिस्ट
पहली लिस्ट में मुस्लिम उम्मीदवारों में बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, किशनंगज जिले की कोचाधामन सीट से अबु अफ्फान फारूकी, अमौर से अफरोज आलम, बैसी से मोहम्मद शहनवाज आलम, महिशी से शमीम अख्तर और दरभंगा रूरल से शोएब खान शामिल हैं। प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में मुस्लिम मतदाताओं का जिक्र करते हुए कहा था कि यदि हुक्मरान जालिम हैं, तो पैगंबर साहब की बात पर गौर करना चाहिए।
इस बार बिहार की कुर्सी की लड़ाई बेहद रोचक होने वाली है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ-साथ प्रशांत किशोर भी मैदान में हैं। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं, वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी में भी मतदाताओं की अच्छी दिलचस्पी देखी जा रही है।
दो चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव दो चरणों में होंगे, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को स्पष्ट हिदायत दी है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान डीपफेक या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित सामग्री का दुरुपयोग न किया जाए। इस निर्देश का पालन सभी पार्टियों को करना अनिवार्य होगा।
इस लिस्ट से यह साफ हो गया है कि जन सुराज पार्टी सामाजिक और धार्मिक विविधता को ध्यान में रखकर चुनाव मैदान में उतर रही है और मुस्लिम उम्मीदवारों को मौका देकर व्यापक जनसमर्थन की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें
Prashant Kishor: बिहार में घेराव के बाद FIR: प्रशांत किशोर और 2000 कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप