Gangster Sujit Sinha:
रांची। झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र में अपराध की दुनिया में नाम रखने वाले कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा फिलहाल पलामू सेंट्रल जेल में कैद हैं। अमन साहू के एनकाउंटर के बाद इलाके में कई अपराधी अपनी दबदबा जमाने की कोशिश में हैं, जिसमें सुजीत सिन्हा भी शामिल हैं। सुजीत सिन्हा रेड़मा, पलामू का निवासी है और अपने ही जिले की जेल में बंद होने के बावजूद उसका सोशल मीडिया अकाउंट लगातार एक्टिव है। इसके जरिए उसके अपराध नेटवर्क और रंगदारी वसूली की गतिविधियां भी ऑपरेट हो रही हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सुजीत पर हत्या, रंगदारी, वसूली और हथियार तस्करी जैसे संगीन मामलों में दर्जनों केस हैं।
जेल में गैंगवार की संभावना:
पलामू सेंट्रल जेल में सुजीत सिन्हा के कई गुर्गे और विरोधी अपराधी भी कैद हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट भागीरथी कारजी के अनुसार, सुजीत को दूसरी जेल में शिफ्ट कराने के लिए पत्र लिखा गया था, क्योंकि उसके होमटाउन की जेल में रहने से गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि होमटाउन की जेल में होने के कारण गैंगवार की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
एनआईए की जांच:
सुजीत सिन्हा पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की भी जांच चल रही है। उसके खिलाफ रांची, हजारीबाग, लातेहार, चतरा, रामगढ़ और पलामू में आपराधिक घटनाओं के आरोप हैं। पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर और नेशनल हाईवे निर्माण स्थल पर हमले का भी आरोप उस पर है। जेल में रहते हुए भी वह अपने गुर्गों को आदेश देता रहा और कई अपराधों की साजिश रची।
सुपरिंटेंडेंट का वर्जन:
सुपरिंटेंडेंट भागीरथी कारजी ने बताया कि सुजीत का सोशल मीडिया एक्टिव रहना लगातार निगरानी का विषय है। छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सुजीत को दूसरी जेल में शिफ्ट कराने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है और जल्द ही उसे शिफ्ट किए जाने की संभावना है। जेल में कई कुख्यात अपराधी और नक्सली बंद हैं, जिसमें पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप भी शामिल हैं। इससे जेल के अंदर गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें