Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। सीट शेयरिंग को लेकर इंडी गठबंधन में रार थमने का नाम नहीं ले रहा। बिहार चुनाव को लेकर गुरुवार को राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह बैठक अब 10 अक्टूबर को होगी। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
आज कांग्रेस नेताओं की लालू से मुलाकातः
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर नेताओं की लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात को देखते हुए राजद ने बैठक को टाल दिया है। महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है और घटक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है।
कांग्रेस की बैठक आजः
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज पटना पहुंचेंगे और पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में बैठक करेंगे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयराम रमेश, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह इस बैठक में शामिल होंगे।
मीडिया से रूबरू होंगे कांग्रेस नेताः
कांग्रेस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सदाकत आश्रम में महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसके बाद कांग्रेस के नेता राबड़ी देवी से मुलाकात कर सकते हैं। महागठबंधन में सभी सीटों पर सहमति बनाने की बातचीत भी होगी।
इसे भी पढ़ें
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सिंहभूम के आम अवाम की भावनाओं का राजनीतिक दोहन किया है : सुदेश महतो