Bihar Assembly Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बीजेपी के बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज पटना पहुंचेगे। उनकी यह यात्रा NDA में सीट शेयरिंग को लेकर उलझे मामले को सुलझाने के उद्देश्य से मानी जा रही है। धर्मेंद्र प्रधान पटना में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बैठक दोपहर 1 बजे से शुरू हो सकती है।
सीट शेयरिंग में अड़चन
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीटों के बंटवारे का मामला मुख्य रूप से चिराग पासवान की मांगों के कारण अटका है। चिराग ने बीजेपी की कुछ सीटों पर दावा किया है, जिससे सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है।
चिराग के खगड़िया से पटना लौटने के बाद आज शाम उन्हें बीजेपी नेताओं से मिलने की संभावना है।
कुशवाहा से सहमति बन चुकी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी असम दौरे पर हैं, इसलिए ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के साथ बीजेपी की बातचीत हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा के साथ बीजेपी की लगभग सहमति बन चुकी है, इसलिए उनकी सीटों को लेकर कोई अड़चन नहीं है। बीते मंगलवार को धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय ने दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात की थी। बैठक के बाद स्थिति अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
विशेषज्ञों के अनुसार
विशेषज्ञों का अनुमान है कि दो-तीन दिनों में NDA में सीट शेयरिंग का समीकरण साफ हो जाएगा। इसके बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी। उधर, महागठबंधन में भी सीटों का बंटवारा अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सीट शेयरिंग की तस्वीर अब राजनीतिक हलकों की निगाहों का मुख्य केंद्र बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
Bihar elections: बिहार चुनाव में JMM को चाहिए कम से कम 7 सीट