Bihar Assembly Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मसला अब तक उलझा हुआ है, लेकिन अब आरजेडी सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने अपना फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इस फॉर्मूले के तहत तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी आरजेडी के लिए 130 से 135 सीटें अपने पास रखने का प्रस्ताव रखा है।
कांग्रेस को 55 से 58 सीटें ऑफर
कांग्रेस को 55 से 58 सीटें ऑफर की गई हैं, जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की मांग के बावजूद उन्हें केवल 14 से 18 सीटें देने का प्रस्ताव है। वीआईपी को अपनी कम सीटों पर राजी करने के लिए शर्त रखी गई है कि चुनाव से पहले डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित किया जाए।
अन्य घटक दल जैसे जेएमएम और वाम दल भी अपने हिस्से की सीटों की डिमांड तेजस्वी यादव तक पहुंचा रहे हैं। महागठबंधन के प्रमुख नेताओं ने इस फॉर्मूले से सभी घटक दलों को अवगत करा दिया है। यह फॉर्मूला बिहार की आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly Elections: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान!