Shilpa Shetty fraud case:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को उन्हें 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया। सूत्रों के अनुसार, शिल्पा से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसमें अधिकारियों ने वित्तीय लेनदेन और उनके पति राज कुंद्रा के साथ व्यावसायिक संबंधों को लेकर कई सवाल पूछे।
जानकारी के मुताबिक
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ सत्र लगभग साढ़े चार घंटे तक चला, जिसके दौरान जांच अधिकारियों ने धोखाधड़ी से जुड़ी वित्तीय गतिविधियों का ब्यौरा जुटाया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में शिल्पा या राज कुंद्रा की सीधी भूमिका क्या है। पुलिस ने अब तक राज कुंद्रा समेत पाँच लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
मामला क्या है?
यह मामला लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक और कारोबारी दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। कोठारी का आरोप है कि वर्ष 2015 से 2023 के बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने बिजनेस के विस्तार के नाम पर उनसे 60 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ली, लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों में न होकर निजी खर्चों में किया गया।
लुकआउट नोटिस भी जारी
गौरतलब है कि सितंबर में EOW ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि दोनों देश छोड़कर न जा सकें। अब जांच एजेंसी मामले से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों और बैंक लेनदेन की गहन जांच कर रही है।
जांच एजेंसी जल्द ही कुछ अन्य संबंधित लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। फिलहाल, शिल्पा और राज कुंद्रा दोनों ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के आरोपों से इनकार किया है।
इसे भी पढ़ें
Shilpa Shetty: 60 करोड़ धोखाधड़ी मामले के बाद शिल्पा शेट्टी ने बंद किया बैस्टियन रेस्टोरेंट