Rudraprayag:
रुद्रप्रयाग, एजेंसियां। केदारनाथ नेशनल हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के शांति नगर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार यह घटना शाम करीब पौने 6 बजे कुंड और काकड़ागाड़ के बीच हुई। कार में मृतक मुकेश कुमार अपनी पत्नी अंजलि मौर्य (32), पुत्री अमोली (5), लखनऊ निवासी अरुण मौर्य (40), उनकी पत्नी रचना और ढाई वर्षीय पुत्री पीहू भी सवार थे। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे। मुकेश कुमार को बेहोशी की हालत में पाया गया, जबकि अन्य घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार सभी लोग कुंड से रुद्रप्रयाग की ओर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। सड़क पर अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने कार को नियंत्रण खोने पर मजबूर कर दिया और कार खाई में जा गिरी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और बचाव टीम ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये ।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने भी इस हादसे की जानकारी पाते ही सीएमओ रुद्रप्रयाग को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव मदद दी जाए। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना दी और घायल बच्चों और अन्य लोगों की सुरक्षा तथा उपचार सुनिश्चित करने के आदेश दिए।इस घटना ने पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ते खतरे की याद दिला दी है, जहां बारिश और ढलान के कारण पत्थरों के गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जोखिम भरे मार्गों पर सतर्क रहने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें
Kedarnath: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: केदारनाथ-बद्रीनाथ में अलर्ट जारी, कई स्कूल-कॉलेज बंद