Final Destination:
मुंबई, एजेंसियां। हॉलीवुड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स भारत में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी है। ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने लगभग 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और कुल मिलाकर भारत में इसका नेट कलेक्शन 60.50 करोड़ रुपए तथा ग्रॉस कलेक्शन 74 करोड़ रुपए रहा। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है।
कब और कहां देखें:
फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन 16 अक्टूबर 2025 से जियो प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसे आप इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देख सकेंगे। यह फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइज़ी की 6वीं फिल्म है और दुनियाभर में इसकी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
फिल्म में कैटलिन सेंटा जुआना, टोनी टोड, अन्ना लोरे और रिचर्ड हारमोन ने मुख्य भूमिका निभाई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के अनुसार फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने कुल 2430 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यह फिल्म हिट साबित हुई थी।
इसे भी पढ़ें
KBC-17: KBC में 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर आदित्य कुमार बने पहले करोड़पति