Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी के साथ की। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 81,274.79 पर ओपन हुआ और शुरुआती कारोबार में 67.62 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 24,916.55 पर हरे निशान के साथ ट्रेड करते हुए अपने कारोबारी दिन की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार और प्रमुख स्टॉक्स
सोमवार सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स 81,266.64 और निफ्टी 50 24,924.80 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बीएसई सेंसेक्स में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर मजबूत प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि टाटा मोटर्स, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान में थे।
शुक्रवार का कारोबारी सार
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,207.17 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 में 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी रही और यह 24,894.25 अंक पर बंद हुआ। उस दिन पीएसयू बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी गई।
प्रमुख गेनर और लूजर
बीएसई सेंसेक्स में टाटा स्टील, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, बीईएल, टाइटन, एशियन पेंट, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप गेनर रहे। वहीं, टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर रहे।
वैश्विक बाजार का प्रभाव
जापान में नए प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद निक्केई में 4 प्रतिशत की तेजी देखी गई। अमेरिकी बाजारों में भी शुक्रवार को डाओ जोंस लगभग 250 पाइंट बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि S&P 500 फ्लैट रहे। इन वैश्विक संकेतों का सकारात्मक असर भारतीय बाजार पर देखा गया।विशेष रूप से बैंकिंग और मेटल सेक्टर में मजबूती के चलते शेयर बाजार हरे निशान में खुला और निवेशकों के बीच सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में हलचल: सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट