Bihar elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर BJP 4 अक्टूबर को पटना में चर्चा करेगी। इसे लेकर होनेवाली बैठक में शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी रहेगी। बैठक में सीट बंटवारे और संभावित उम्मीदवारों पर फैसला हो सकता है।
बैठक में कौन-कौन शामिल?
बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य और सीआर पाटिल शामिल रहेंगे। इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक चुनावी रणनीति तय करने और उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अहम है।
काफी अहम है ये बैठकः
पटना में होने वाली इस बैठक में पार्टी की वर्तमान स्थिति, पिछली चुनावों का विश्लेषण, विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में ताकत-कमजोरियों का आकलन होगा। उम्मीदवार चयन पर खास फोकस रहेगा। पार्टी पहले ही संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर चुकी है, लेकिन अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा। इसके बाद 5 अक्टूबर को दिल्ली में अगली बैठक हो सकती है, जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व सीट बंटवारे पर मुहर लगाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की भागीदारी भी संभव है।
इसे भी पढ़ें
Assembly elections: पिछले विधानसभा चुनाव के वोटर ही निकाय चुनाव में करेंगे मतदान