Sunday, October 19, 2025

Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में ग्रुप-C के 194 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास को मौका

- Advertisement -

Indian Army Recruitment 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय सेना की ओर से ग्रुप-C कैटेगरी के तहत कुल 194 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास मौका है, जो 10वीं, 12वीं या ITI पास हैं और सेना में नौकरी करना चाहते हैं।

आवेदन प्रक्रियाः

इस भर्ती के लिए आवेदन 4 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गये हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2025 निर्धारित है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। उम्मीदवारों को फॉर्म इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। सही से फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ डाक के जरिए भेजना होगा।

इन पदों पर होगी भर्तीः

इंडियन आर्मी में लोअर डिवीजन क्लर्क, फायरमैन, व्हीकल मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, ट्रेड्समैन मेट, कुक, वॉशर मैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, स्टोर कीपर, इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन भेजने का पताः

कमांडेंट, 505 आर्मी बेस वर्कशॉप, दिल्ली कैंट, दिल्ली-110010
ध्यान रहे, लेट पहुंचने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

योग्यता और आयु सीमाः

उम्मीदवार 10वीं/12वीं पास या ITI डिप्लोमा धारक होना चाहिए।

डिग्री/सर्टिफिकेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना जरूरी है।
आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष निर्धारित है।
आरक्षण के अनुसार आयु में छूट मिलेगी, जो इस प्रकार हैः
SC/ST उम्मीदवार: 5 साल

OBC उम्मीदवार: 3 साल
PwD उम्मीदवार: 10 साल
शारीरिक फिटनेस का मापदंड इस प्रकार हैः
ऊंचाई: कम से कम 165 सेमी
सीना: 81.5 सेमी (फुलाने पर अधिक होना चाहिए)
वजन: कम से कम 50 किग्रा
चयन प्रक्रियाः
भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी:

  1. लिखित परीक्षा – इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 150 अंकों के होंगे।
    विषय: रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड।
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – लिखित परीक्षा पास करने वालों को बुलाया जाएगा। इसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र की जांच होगी।

केवल दोनों चरण सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्ति मिलेगी।

वेतन और सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को ₹5,200 से ₹20,200 मासिक वेतन मिलेगा।

इसके अलावा HRA, TA सहित अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन कैसे करें

  1. इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  2. फॉर्म को साफ-साफ और सही जानकारी के साथ भरें।
  3. आवश्यक दस्तावेज जैसे 10वीं/12वीं मार्कशीट, ITI सर्टिफिकेट, फोटो और पहचान पत्र अटैच करें।
  4. फॉर्म को लिफाफे में डालें और उस पर साफ शब्दों में लिखें –
    “Application for the Post of…”
  5. दिए गए पते पर समय पर डाक से भेजें।

ध्यान दें

आवेदन की आखिरी तारीख नोटिफिकेशन में दी गई है, इसलिए फॉर्म समय से भेजना बेहद जरूरी है। किसी भी गलती से आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।

अधिक जानकारी और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इसे भी पढ़ें

Government Jobs: सरकारी नौकरी: DSSSB ने 2,119 पदों पर वैकेंसी निकाली, 8 जुलाई से आवेदन, वेतन डेढ़ लाख से ज्यादा

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

Jaiprakash Airport: जयप्रकाश एयरपोर्ट पर वाहन पलटा, यात्रियों की जान बची

Jaiprakash Airport: पटना, एजेंसियां। पटना स्थित जयप्रकाश एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेने आई एक कार बीच रास्ते में पलट गई। घटना से एयरपोर्ट पर...

Agra News: असली-नकली किन्नरों में गैंगवार, बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर फायरिंग

Agra News: आगरा, एजेंसियां। आगरा के रुनकता, थाना सिकंदरा क्षेत्र में बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर किन्नरों के दो गुटों में गैंगवार हो...

JMM alliance: बिहार में JMM गठबंधन से अलग, झारखंड में…?

JMM alliance: रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग हो गया है। अब जेएमएम बिहार की 6 विधानसभा सीटों...

Diwali-Chhath: दिवाली-छठ में यात्रियों की भीड़, तीन गुना बढ़ा हवाई किराया

Diwali-Chhath: रांची। दिवाली और छठ पर्व के चलते रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे प्रशासन...

Firing in Ranchi: कांके रोड के चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या

Firing in Ranchi: रांची। राजधानी रांची के पॉश इलाके कांके रोड पर स्थित प्रसिद्ध चौपाटी रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना हुई। रेस्टोरेंट...

PLFI supremo Dinesh Gope: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप पर 20 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप, पत्नियों सहित 20...

PLFI supremo Dinesh Gope: रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के...

Dhanteras 2025: रांची में 105 किलो सोना व 200 किलो चांदी बिकीं

Dhanteras 2025: रांची। धनतेरस पर बाजार में धन बरसा। लोगों ने खूब खरीदारी की। सिर्फ रांची में ही 30 से ज्यादा दुकानदारों के मुताबिक करीब...

JSSC exam results news: JSSC ने संशोधित रिजल्ट किया जारी, परीक्षा में 129 और अभ्यर्थी सफल, झारखंड में 6538...

JSSC exam results news: रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) परीक्षा 2025 का संशोधित अतिरिक्त परिणाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories