Bihar Elections 2025:
खगड़िया, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले खगड़िया की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार 3 अक्टूबर को गोगरी स्थित भगवान उच्च विद्यालय परिसर में हजारों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे
जदयू से नाराज थे डॉ. संजीव
पिछले कुछ महीनों से जदयू से नाराज थे। राजद के खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी समारोह में मौजूद रहेंगे। डॉ. संजीव के हजारों समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण से परबत्ता क्षेत्र का राजनीतिक संतुलन बदल सकता है डॉ. संजीव का एनडीए से मोहभंग पहले से तय माना जा रहा था। विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों में उनकी गैरमौजूदगी इसके संकेत थे। डॉ. संजीव अपनी बेबाकी और मुद्दों पर स्पष्ट राय रखने के लिए जाने जाते हैं, विशेषकर किसानों के हक, जमीन विवाद और निर्माण परियोजनाओं में गड़बड़ियों को लेकर
विधायक डॉ. आरएन सिंह के पुत्र
राजनीतिक पृष्ठभूमि में वे पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक डॉ. आरएन सिंह के पुत्र हैं। राजद में शामिल होने से जदयू को बड़ा झटका लगेगा और खगड़िया जिले में नई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खुल सकते हैं
इसे भी पढ़ें
Assembly elections: पिछले विधानसभा चुनाव के वोटर ही निकाय चुनाव में करेंगे मतदान