IND vs WI:
अहमदाबाद, एजेंसियां। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। यह राहुल का घरेलू मैदान पर पहला शतक लगभग 3211 दिन (लगभग 9 साल) बाद है। राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके लगाते हुए 192 गेंद पर शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के साथ राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक बनाया। इसके अलावा, भारत ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 51 रन की बढ़त हासिल की है।
राहुल और शुभमन गिल की साझेदारी
राहुल और कप्तान शुभमन गिल की साझेदारी भी देखने लायक रही। दोनों ने मिलकर 98 रन जोड़े। गिल ने फिफ्टी बनाई, लेकिन इसके बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल का पिछला घरेलू शतक 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 199 रन बनाए थे। इस शतक के साथ उन्होंने 9 साल के सूखे को समाप्त किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत की स्थिति:
स्कोर: 218/3 (दूसरे दिन लंच तक)
बढ़त: 51 रन
मुख्य बल्लेबाज: केएल राहुल (शतक), शुभमन गिल (फिफ्टी)
भारत ने पहले टेस्ट के पहले तीन सेशन और दूसरे दिन के पहले सेशन में पकड़ बनाए रखी है, जिससे टीम का दबदबा दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें
Ind vs Pak: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पाकिस्तानी फैंस भड़के