BJP leader Printu Mahadevan:
तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को गोली मारने जैसी टिप्पणी की थी। यह शिकायत केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के सचिव श्रीकुमार सी.सी. द्वारा पेरामंगलम पुलिस में दर्ज कराई गई।
मामला कैसे हुआ
पूर्व एबीवीपी नेता महादेवन ने 26 सितंबर को एक मलयालम न्यूज चैनल पर बांग्लादेश और नेपाल में हुए प्रदर्शनों पर चर्चा के दौरान कहा कि भारत में ऐसे प्रदर्शन संभव नहीं हैं क्योंकि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। इसके बाद उन्होंने टिप्पणी की कि यदि राहुल गांधी को ऐसे सपने आते हैं, तो गोलियां उनके सीने को चीर देंगी।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने महादेवन के खिलाफ एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया:
धारा 192 – दंगे भड़काने की नीयत से उकसाना
धारा 353 – शांति भंग करने की नीयत से जानबूझकर अपमान करना
धारा 351(2) – आपराधिक धमकी
विरोध और प्रतिक्रिया
महादेवन के बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे केरल में उनके और भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए। एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि यह केवल एक छोटे कार्यकर्ता का बयान नहीं माना जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार तुरंत और सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो इसे मिलीभगत माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें
BJP leaders join Congress: मणिपुर संकट के बीच तीन बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल