iPhone:
नई दिल्ली, एजेंसियां। ऑनलाइन सेल के दौरान आईफोन पर भारी छूट ने कई खरीदारों को आकर्षित किया है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 Pro Max जैसे महंगे मॉडल्स भी कम कीमत में उपलब्ध हैं। लेकिन इस सस्ते लालच में खरीदे गए आईफोन के असली या नकली होने को लेकर लोगों के मन में सवाल उठना स्वाभाविक है। यहां कुछ आसान तरीके बताए जा रहे हैं, जिनसे आप अपने आईफोन की वैधता की जांच कर सकते हैं।
IMEI और सीरियल नंबर से पहचान
आईफोन की डिलीवरी लेने के तुरंत बाद सबसे पहले उसके बॉक्स पर लिखे सीरियल नंबर को चेक करें। इसके लिए ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सीरियल नंबर डालें। अगर वेबसाइट पर “Device Not Activated” दिखे तो इसका मतलब है कि आपका आईफोन असली और नया है। इसी तरह, IMEI नंबर से भी फोन के असली होने की पुष्टि की जा सकती है।
मॉडल नंबर से फोन की कुंडली
आईफोन का मॉडल नंबर फोन की पूरी जानकारी देता है। उदाहरण के लिए, मॉडल नंबर M से शुरू होता है तो फोन नया है। F से शुरू होने वाले मॉडल रिफर्बिश्ड, N से शुरू होने वाले रिप्लेसमेंट डिवाइस और P से शुरू होने वाले पर्सनलाइज्ड डिवाइस होते हैं। इस तरीके से आप फोन के असली होने और उसकी स्थिति का पता लगा सकते हैं।
बनावट और ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच
आईफोन की प्रीमियम बनावट और फिनिशिंग एक और तरीका है असली फोन पहचानने का। नया आईफोन चिकना, स्टाइलिश और मजबूत फिनिशिंग के साथ आता है। इसके अलावा, ऑपरेटिंग सिस्टम की कार्यक्षमता और फीचर्स को देखकर भी पता लगाया जा सकता है कि फोन असली है या नकली।
इन आसान तरीकों से खरीदार बिना किसी विशेषज्ञ की मदद के भी अपने आईफोन की वैधता की जांच कर सकते हैं और नकली फोन से बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
iPhone 17 की कीमतों पर बढ़ेगा असर, जानें ट्रंप के टैरिफ से कैसे प्रभावित होंगे भारतीय ग्राहक