Asia Cup trophy:
दुबई, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार किये जाने पर भी वह खुद ट्रॉफी देने पर अड़े थे। इसके बाद नकवी ट्राफी लेकर वहां से चले गये और नहीं लौटे।
भारतीय खिलाड़ियों ने खुद किया सेलिब्रेशनः
नकवी के जाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।
दरअसल, 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध तेज है। इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान को करारा जवाब मिला था, इसके बावजूद उसने इसे अपनी जीत बताया था।
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से नहीं मिलाया हाथः
पहलगाम हमले के विरोध में ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से परहेज किया और अब PCB व ACC चेयरमैन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया। यह भारत का हर मोर्चे पर पाकिस्तान का विरोध करने और यह संदेश देने का तरीका है कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों का बहिष्कार किया जाएगा।
एक घंटे तक नकवी ने टीम इंडिया का इंतजार कियाः
वैसे मैच खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद प्रेजेंटेशन सेरमनी हो जाती है, लेकिन फाइनल के बाद इसमें लगातार देरी होती रही। पाकिस्तानी खिलाड़ी शुरुआती एक घंटे तक मैदान पर नहीं आए। BCCI ने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम नकवी के अलावा किसी और से ट्रॉफी लेने को तैयार है।
दुबई स्पोर्ट्स सिटी के खालिद अल जरूनी, जो मंच पर मौजूद थे, से ट्रॉफी लेने की बात भी चली। लेकिन, नकवी मंच से हटने को तैयार नहीं हुए। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, अगर नकवी ने जबरदस्ती ट्रॉफी देने की कोशिश की होती, तो औपचारिक विरोध दर्ज किया जाता।
इस बीच, समारोह के दौरान प्रायोजकों के पुरस्कार बांटे गए। पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल से अपने पुरस्कार लिए। भारत के कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने अपने व्यक्तिगत पुरस्कार लिए, लेकिन ये पुरस्कार उन्हें नकवी के बजाय मंच पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने दिए। भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी की ओर देखा तक नहीं और न ही नकवी ने इन खिलाड़ियों के लिए ताली बजाई।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने उपविजेता चेक नकवी से लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
जब भारतीय टीम का नाम पुकारा गया, तो ACC ने घोषणा की कि भारतीय टीम पुरस्कार नहीं लेगी। प्रेजेंटर साइमन डूल ने बताया कि भारत ने अपने अवॉर्ड्स लेने से इनकार कर दिया है और इसलिए यह प्रेजेंटेशन सेरेमनी यहीं खत्म की जाती है। इसके बाद नकवी मंच से उतरे। हैरानी की बात यह रही कि ACC स्टाफ ट्रॉफी और मेडल्स भी अपने साथ ले गया।
इसे भी पढ़ें
हॉकी एशिया कप 2025: एशिया कप जीत पर मोदी ने कहा- हमारे खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छूते रहें