Swami Chaitanyananda:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली पुलिस की टीम छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ कर रही है, लेकिन बाबा सहयोग नहीं कर रहे हैं। आरोपी ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फरारी काटने के लिए सस्ते होटलों में ठहरकर पुलिस को चकमा दिया। रविवार तड़के आगरा से गिरफ्तार किए गए चैतन्यानंद के पास से एक आईपैड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ने आईफोन में परिसर और छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज संग्रहीत किए थे, जिनसे वह छात्राओं पर नजर रखता था।
पुलिस को चैतन्यानंद और उसके सहयोगियों पर पीएमओ से संबंध होने का झूठा दावा करने का भी आरोप है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी वृंदावन, मथुरा और आगरा के कई होटलों में ठिकाना बदलता रहा और टैक्सियों का इस्तेमाल करता रहा। आरोपी के कमरे से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्रियों के साथ फोटो भी मिलीं, जिनकी प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि ये AI से बनाई गई हैं। इसके अलावा फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुए हैं।
आरोपी के वकील ने बताया
आरोपी के वकील ने बताया कि चैतन्यानंद मधुमेह और बेचैनी की समस्या से पीड़ित हैं। आरोपी पुलिस से अपने आईपैड और आईक्लाउड के पासवर्ड साझा नहीं कर रहे हैं, जिससे जांच प्रभावित हो रही है। पीड़ितों के वकील ने अदालत में कहा कि आरोपी के डिजिटल और अन्य साक्ष्यों के साथ सामना कराने के लिए हिरासत आवश्यक है।
चैतन्यानंद मूल रूप से ओडिशा का निवासी है और करीब 12 साल तक एक आश्रम में रहकर उसका संचालन संभालता रहा। वह वर्तमान में दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक निजी इंजीनियरिंग संस्थान में निदेशक के पद पर कार्यरत है। उसके खिलाफ पहले भी 2009 और 2016 में धोखाधड़ी और छेड़छाड़ के मामले दर्ज हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
Fire breaks: रांची में कार्तिक उरांव चौक के पास लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका