Maa Kalratri:
रामगढ़। रामगढ़ जिले में स्थित रजरप्पा के प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट भी खोले गए।
नवरात्र के लिए पूरे मंदिर और माता के गर्भगृह को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर को भी कोलकाता के कारीगरों द्वारा विशेष फूलों से अलंकृत किया गया है। पूरे नवरात्र के दौरान प्रतिदिन मां की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। इस दौरान यहां अलग-अलग भोग चढ़ाए जाते हैं।
बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुः
नवरात्र के प्रत्येक दिन भारत के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए रजरप्पा पहुंच रहे हैं। कई साधक भी मां के दरबार में आकर अपनी साधना पूरी करते हैं।
इसे भी पढ़ें
Maa Kaalratri: नवरात्रि के सातवें दिन, ऐसे करे मां कालरात्रि की पूजा