Ghatsila by-election:
जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार अगले उपचुनाव में 2,55,823 वोटर अपना नया विधायक चुनेंगे। पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने अंतिम वोटर लिस्ट जारी की। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 1,24,899 पुरुष, 1,30,921 महिला और तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
वोटरों की बढ़ी संख्याः
हाल ही में किये गये पुनरीक्षण में 5,253 नये आवेदन आये, जिनमें से 5,171 को हरी झंडी मिल गई। वहीं, 715 नाम मतदाता सूची से हटे। नतीजा यह हुआ कि मतदाताओं की संख्या में कुल 4,456 का इजाफा हुआ और अब घाटशिला में 2,55,820 मतदाता दर्ज हैं।
युवा और बुजुर्ग मतदाता भी बढ़ेः
18 से 19 साल की उम्र वाले मतदाताओं की संख्या भी तेजी से बढ़कर 16,178 हो गई है। वहीं 85 साल से ऊपर के अनुभवी मतदाता 629 रह गये हैं। सर्विस वोटर की संख्या भी बढ़कर 368 पहुंच गई।
आमने-सामने का है मुकाबलाः
इस उपचुनाव में आमने-सामने की लड़ाई है। यहां भाजपा और झामुमो आमने सामने रह सकते हैं। झामुमो से पूर्व शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन के परिवार को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है। दूसरी ओर भाजपा खेमे में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन और दावेदार रमेश हांसदा के बीच रस्साकशी जारी है।
300 बूथ पर होगा मतदानः
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से किन्हें वलनरेबल घोषित किया जाएगा, इस पर जिला प्रशासन छह चरणों में जांच कर रहा है। अंतिम सूची जल्द तैयार होगी।
इसे भी पढ़ें
2025 बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने 220 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य